
नसीमखान
रायसेन,
प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में एवं श्री अरविन्द कुमार जैन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रायसेन की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन द्वारा वन स्टॉप सेंटर रायसेन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से उपस्थित पक्षकारों को श्री अरविन्द कुमार जैन, प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय रायसेन द्वारा निशुल्क विधिक सहायता योजना, घरेलु हिंसा अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम 2012 एवं मध्यप्रदेष अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी सहित वन स्टॉप सेंटर रायसेन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।