
नसीमखान
समग्र ग्राम विकास में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण- श्री वरूण आचार्य
स्वैच्छिक संगठनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
रायसेन,
शासन की जनकल्याणकारी और विकासमूलक योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। जन अभियान परिषद शासन और समाज के मध्य समन्वय का कार्य करता है। समस्त स्वयंसेवी संस्थाएं ग्राम में शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उक्त उद्गार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिला पंचायत सभागार में जन अभियान परिषद के माध्यम से आयोजित स्वैच्छिक संगठनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने स्वैच्छिक संगठनों से प्रधानंमत्री आवास योजना के पंजीयन एवं धरती आभा अभियान में रायसेन जिले के 92 ग्राम में स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी करने का आव्हान किया।
प्रशिक्षण में उपस्थित परिषद के संभाग समन्वयक श्री वरूण आचार्य द्वारा आदर्श ग्राम की परिकल्पना विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अन्य सत्रों में स्वैच्छिक संगठनों को महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आकलन इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में जिला समन्वयक श्री कल्याण सिंह राजपूत द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिले के समस्त विकासखंड समन्वयक, जिले की लगभग 80 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।