
रिपोर्टर@ दीपक कुमार गर्ग
शहडोल/जिले के जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत अमझोर, सीधी, बनसुकली परीक्षा केंद्रों में वर्ष 2025 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही 10वी एवं 12वी की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संवेदनशीलता के साथ संचालित की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्र सीधी में अति संवेदनशील केंद्राध्यक्ष डॉ.सुरेश कुमार शुक्ला एवं सहायक केंद्राध्यक्ष ओंकार तिवारी के नेतृत्व में बिना किसी प्रकार के दबाव में शासन द्वारा बनाए व बताए गए नियमानुसार विधिवत समय से समय तक संचालित हो रही है।वहीं दूसरी ओर परीक्षा केन्द्र अमझोर व बनसुकली में भी परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से चल रही हैं।जिले द्वारा नियुक्त पैनलों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार नजर बनाकर निरीक्षण भी करते देखा जा रहा है। कहीं पर किसी भी प्रकार से नकल सामग्री व नकल करने कराने की शिकायतें नहीं मिल रही हैं।यद्यपि क्षेत्र के कुछ शरारती तत्वों व रंजिश रखने वाले लोग अनावश्यक शिकायतें कर अधिकारियों को भ्रमित करते रहते हैं।क्षेत्रों में भ्रमण करने के बाद देखा गया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कही भी नकल कराने वालो जैसी भीड़ नहीं दिखी।परीक्षा केन्द्र सीधी, बनसुकली की जिसने भी नकल करने कराने की शिकायत की है वह निराधार।