
नसीमखान
सांची,,,, इन दिनों नगर भर मैं पेयजल संकट बढता दिखाई देने लगा है हालांकि अभी ठंड का मौसम पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था एवं गर्मी का मौसम आया भी नहीं था कि पेयजल का संकट बढने लगा है ।
जानकारी के अनुसार वैसे तो इस नगर में पानी की कमी नहीं रहती परन्तु अभी ठंड का मौसम पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ तथा गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ था कि पेयजल संकट के आसार बढते दिखाई देने लगे हैं नगर परिषद अंतर्गत आने वाले जलस्रोतो से जलस्तर घटने लगा है इससे नगर में जलसंकट के आसार बढते दिखाई देने लगे हैं वैसे भी इस संकट को देखते हुए प्रशासन ने इससे निपटने अपनी तैयारी शुरू कर दी है स्लस्त्रोतो ने भी जलस्तर घटने से साथ छोडना शुरू कर दिया है बताया जाता है कुछ जलस्रोतो मे डली मोटरो ने भी हिचकोले लेना शुरू कर दिया है यही कारण है पेयजलापूर्ति के समय में कटौती कर दी गई है इसके साथ ही पठारी क्षेत्र में तो जलप्रदाय की स्थिति और गंभीर हो चली है इन क्षेत्र में इस गंभीर समस्या को देखते हुए एक दिन छोड़ जलापूर्ति होने की चर्चा भी चलने लगी है इस अवसर पर नगर परिषद प्रशासन ने भी इस समस्या से निपटने कमर कस ली है इसके साथ ही नप प्रशासन ने नगर वासियों से जल की बचत करने तथा बेकार बहने वाले पानी पर रोक लगाने की अपील करना शुरू कर दी है साथ ही अपील की है कि आवश्यकता अनुसार ही जल का उपयोग करें तथा बेकार फिकने वाले जल को रोके जिससे नगर भर मे पेयजल आपूर्ति हो सके ।सूत्रों के अनुसार शीध्र ही नगर भर मे जल समस्या से निपटने के लिए नगर भर मे एनाउंसमेंट कराया जायेगा कि जलसंकट को देखते हुए जल बचत करें ।इसके साथ ही बताया जाता है कि अवैध कनेक्शन पर भी लगाम कसी जा सकती है जिससे जलापूर्ति के संकट से निपटा जा सके ।