
नसीमखान
रायसेन,
कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को सांची विकासखंड के ग्राम तिजालपुर में प्रधानमंत्री सड़क कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत ग्राम गुलगांव ने गौशाला का निरीक्षण किया और गौवंश की संख्या, उनके चारा–पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने सांची में निर्माणाधीन शासकीय सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए । इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।