
रिपोर्टर@ दीपक कुमार गर्ग
शहडोल/जयसिंहनगर:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में आज दिनांक 03 मार्च, 2025 को प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, जनपद अध्यक्ष मालती सिंह एवं क्षेत्र के सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट को क्षेत्र में बीमार जरूरतमंदों के उपचार हेतु रवाना किया l केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं मे से एक पीएम जनमन योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर को आवंटित की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से दुर्गम स्थानों मे बसे जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों मे मोबाइल मेडिकल यूनिट जाकर जरूरत मंद ऐसे मरीजों का जो आवश्यक संसाधनों की कमी के कारणवश बीमारियों के इलाज से वंचित र जाते हैं, ऐसे ग्रामीण इलाकों मे प्रतिदिन निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर मोबाइल मेडिकल यूनिट भ्रमण करते हुए लोगो को उनके निवास क्षेत्र मे ही इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याण के संकल्प को पूर्ण करेगी l कार्यक्रम शुभारम्भ के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर के बीएमओ के एल दीवान ने बताया की जल्द ही चिन्हित ग्रामों के लिए प्रतिदिन के आधार पर रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा, वर्तमान मे मेडिकल यूनिट मे डॉ. सहित 6 व्यक्तियों का स्टॉफ कार्यरत है l साथ में मरीजों को फल वितरण किया गया एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अंत्योदय समिति अध्यक्ष अरुण गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडेय, नगर परिषद अंत्योदय समिति अध्यक्ष निर्मल द्विवेदी, नगर परिषद उपाध्यक्ष संपत मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद दिवाकर पयासी, प्रदेश संयोजक दुर्गेश कुमार पाण्डेय (विश्व मानव कल्याण संघ), पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष चक्रधारी शुक्ला, युवा भाजपा नेता आदेश शुक्ला, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तम तिवारी, भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, पार्षद रामनारायण सोनी, गेंदबाई, शिवानी राजन उपाध्याय, सुरेंद्र राव, फूलमत बैगा, रनिया बैगा, पार्षद कैलाश बैगा, गुड़िया अहिरवार, बूथ अध्यक्ष संतोष साहू, मीडिया से सुनील द्विवेदी, गोविंद नारायण तिवारी, बीएमओ डॉ. के.एल. दीवान, डॉ. राजेश तिवारी, विजय दुबे सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर के कर्मचारी उपस्थित रहे l