
नसीमखान
सांची,,,, क्षेत्र भर में बढ रहे अवैध शराब पर अंकुश लगाने पुलिस सक्रियता बरत रही हैं तथा अवैध शराब के गौरखधंधे पर नकेल कसने जुटी हुई है ।इसी कडी मे पुलिस ने आज अपनी जांच के दौरान अवैध शराब का धंधा करने वाला आरोपी शुभम प्रजापति पुत्र प्रवेश प्रजापति उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 2 रामबाग जतरा पुरा जिला विदिशा को अवैध शराब क्वाटर देशी मसाला 40 सहित हिरासत में लिया ।इस अवैध शराब की कीमत 3600/ रुपये बताई जा रही है बताया जाता है कि आरोपी काफी दिनों से थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब मे लिप्त था तथा गांव गांव शराब सप्लाई करता था आज आरोपी शराब सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने अवैध शराब का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।