
नसीमखान
रायसेन,
जिले में बेगमगंज-गैरतगंज ग्रामीण समूह योजना अंतर्गत रायसेन जिले के बेगमगंज और गैरतगंज विकासखण्ड के 95 ग्रामों में जल प्रदाय किया जा रहा है। श्री सौरभ मेहता टीम लीडर परिवेक्षण एवं गुणवत्ता निरीक्षण संचालनालय एवं संधारण भोपाल ने बताया कि बेगमगंज-गैरतगंज ग्रामीण समूह योजना अंतर्गत निर्मित जल शोधन संयंत्र पर आवश्यक संधारण कार्य किया जा रहा है, जिस कारण दिनांक 05 मार्च 2025 को 95 ग्रामों की जल प्रदाय व्यवस्था बाधित रहेगी। जिनमें करहोला, खिरिया नवलशाह, महुआखेड़ा खुर्द, बेरखेड़ी जोरावर, बसिया, गोंडाखोह, चांदबड़, बरखोआ, खानपुर, पालोहा, ढाडिया, गेहूॅरास, मड़िया सेतु, मोहनिया, मइलाबेर, हिनोतिया, बर्रीखुर्द, मुडला चावल, विनायकपुर, सोंठिया, उमरखोह, बर्रीकलां, कोहनिया, खैरपुर, ढिमरोली, मानपुर, फतेहपुर, पचीपुरा, खिरिया सुकलराय, कटंगी, मरखेडाटप्पा, खीरेटी, खामखेड़ा, बिछुआ, महुआखेड़ाकलां, मेहगवांटप्पा, सागोनी गोसाई, पिपलिया बखतसिंह, दुर्गानगर, ध्वाज, सेहका, जमुनिया, रेहटवास, परसोरा, सलैया, नैनवीलास, हपसिली, रजपुरा, करहोला, टेकापारखोड़ी, कहुला, मेहगवां, सईदपुर, खजुरिया, खामखेड़ा, चिरोंजिया, पापड़ा, सुल्तानजहापुर, गोरखा, सावली, सिमरियाखुर्द, शोभापुर, जिन्नोर, पिपलिया अगरसिंह, आलमपुर, मुरपार, टेहरी, चांदोनीगंज, बीनापुर, भानपुरगंज, मोहड़, धनगवा, अमगवा, पड़रियागंज, ऑवरिया, पिपलिया खुर्द, सिमरियाकलां, मदनपुर, रमपुरा खुर्द, समनापुरकलां, पिपलपानी, सीहोराकलां, सीहोराखुर्द, करमोदी, खुमारी, गैलपुर, महना, हरदौट, सिंहपुर, पाटन, मइला कछया, बेरखेड़ी, देवरीगंज, भवरगड, सोडरपुर तथा सिंघाड़ शामिल हैं।