
नसीमखान
सांची,,, इस नगर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सडक जानलेवा साबित हो रही है हर रोज लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है न तो राष्ट्रीय राजमार्ग जरूरी सांकेतिक बोर्ड लगा सकी न ही पुलिस प्रशासन यातायात पुलिस की व्यवस्था ही जुटा सका जिससे बेफिक्र वाहन चालक अंधीरफ्तार से बेलगाम दौडते हुए आये दिन एक न एक व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने मे पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं इस का खामियाजा लोगो को भुगतने मजबूर होना पड रहा है ।आज एक तेजरफ्तार कार ने नगर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार को टक्कर मार कर अस्पताल पहुचा दिया ।
जानकारी के अनुसार नगर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग ने डायन का रूप धारण कर लिया है इस सडक पर अंधीरफ्तार वाहनों से रोज कोई न कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो कर अस्पताल पहुंच रहा है परन्तु इस ओर न तो सरकार को न ही प्रशासन को सुध लेने की फुर्सत मिल पा रही है जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं ।पांच दिन पहले ही एक पंचायत सचिव नसीम अली को एक वाहन टक्कर मार कर भागने में सफल रहा था जिसे गंभीर हालत में भोपाल के एक अस्पताल में गंभीर हालत में खामियाजा भुगतना पड़ रहा है हाल ही में एक दिन पहले एक कार एक ट्रक मे घुस गई जिसमें दो लोगों को गंभीर हालत में विदिशा अस्पताल भेजा गया जहाँ उपचार चल रहा है ।अभी हाल की दो दुर्घटना की स्याही सूख भी नहीं पाई थी कि आज सांची स्तूप चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने नगर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी को जोर दार टक्कर मार दी ।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा कार एवं कार चालक को हिरासत में ले लिया तथा लोगों ने श्री जोशी को अस्पताल पहुचाया जहाँ से गंभीर चोटें लगने के कारण जोशी को विदिशा मेडिकल कालेज भेजा गया इस घटना से पत्रकार जगत में रोष बढ गया ।हालांकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटना समाचार पत्रों की सुर्खिया बन रहे हैं परंतु न तो सरकार न ही प्रशासन की नींद ही टूट पा रही है इस स्थल पर पहले यातायात पुलिस व्यवस्था चाकचौराहो पर हुआ करती थी परन्तु पुलिस प्रशासन ने उस व्यवस्था को भी खत्म कर दिया इसके साथ ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभाग द्वारा आबादी वाले क्षेत्र मे तथा स्कूलों के आसपास कहीं कोई सांकेतिक बोर्ड ही लगा पाया जिससे वाहनों की अंधीरफ्तार पर लगाम लग सके ।न ही कहीं कोई गतिअवरोधक ही बन सके ।जैसे तैसे स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर निर्माण ऐजेंसी द्वारा दो गतिअवरोधक तो बनाये गए परन्तु वह भी ऐसे बनाए गए जिनसे इन पर गुजरने वाले वाहनों की दुर्घटना जैसी आवाज ने लोगों की रातों की नींद उडाकर रख दी ।इस मामले में अनेक बार प्रशासन मे बैठे जिम्मदारो का ध्यान आकृष्ट कराया गया परन्तु वहीं एक जवाब हमेशा की तरह पत्र भेज रहे है तब प्रशासन का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन कितना इन दुर्घटना को लेकर गंभीर होगा ।इतना ही नहीं बाकी रही कसर वाटर प्लांट कंपनी ने नगर की पक्की सडको को खोदकर ऊबड खाबड़ बना कर पूरी कर दी ।परंतु शासन प्रशासन बेलगाम होकर इस नगर को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया ।हालांकि पत्रकार की दुर्घटना को लेकर नगर के पत्रकारों मे रोष बढ गया है इस नगर में वाहनों से लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है ।दुर्घटना में घायल पत्रकार जोशी को देखने नगर के तमाम पत्रकार अस्पताल पहुंचे तथा जोशी का हालचाल जाना इस अवसर पर अस्पताल में स्वयं थाना प्रभारी नितिन अहिरवार अपने पुलिस दल सहित उपस्थित रहे ।जोशी को विदिशा भेजने के उपरांत थाना प्रभारी श्री अहिरवार ने स्वयं इन बढती दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के पास सुरक्षा की द्ष्टि से निर्मित गतिअवरोधक लोगों की मुश्किलें बढा रहे हैं इस गतिअवरोधक पर कहीं कोई सांकेतिक चिंह अंकित नहीं किये गए जिससे यह गतिअवरोधक पर भी कोई न कोई दुर्घटना घटित हो जाती हैं साथ ही उन्होंने बताया कि हम शीध्र ही पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुरोध करेंगे कि इस नगर में दो यातायात आरक्षक पदस्थ किये जायें जिससे वाहनों की गति नियंत्रित हो सके तथा सडक दुर्घटना पर लगाम लग सके ।इस नगर में आये दिन होने वाली दुर्घटना पर पत्रकारों ने चिंता जताई है । इस मामले की पुलिस विवेचना कर रही हैं ।