
नसीमखान
खनिज अधिकारी को हिदायत, रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करें नहीं तो स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार रहें
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न
रायसेन,
जिले के विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए अधिकारी पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ विकास कार्यो तथा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचे। निर्माण और विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाएं जिससे कि आमजन को उनका समय पर लाभ मिले। यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, सिलवानी विधायक श्री देवेन्द्र पटेल सहित समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, श्री राकेश शर्मा और अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यो के बारे में बताया गया।
प्रभारी मंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समन्वय या फॉलोअप की कमी के कारण विकास या निर्माण कार्य तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में गति धीमी नहीं होनी चाहिए। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यो का लाभ पहुंचाकर जिले को को विकसित बनाना है। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री, विधायकगणों तथा समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बैठक में जो भी विषय उठाए गए हैं उन पर गंभीरता से ध्यान दें। दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कराएं। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कृषि, सहकारिता और विपणन संघ की समीक्षा करते हुए रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ, चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु किए अभी तक हुए किसान पंजीयन और उपार्जन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित कराएं। साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बैठक में बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूॅ उपार्जन हेतु 117 पंजीयन केन्द्र निर्धारित हैं तथा अभी तक 37172 किसान पंजीयन हुए हैं। अभी तक 136 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर तौल सही हो, तौलकांटे समय-समय पर चेक किए जाएं तथा लम्बी-लम्बी लाईने ना लगे! उपार्जन केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति ना बनें, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने जिले में वर्तमान में खाद-उर्वरकों की मांग और उपलब्धता की भी जानकारी ली।
नकली और अमानक कीटनाशक विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंप्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कृषि अधिकारी को जिले में कीटनाशक दुकानों का सतत् निरीक्षण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी नकली या अमानक कीटनाशकों या उर्वरकों का विक्रय ना हो। नकली या अमानक कीटनाशकों का विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार जिले में नरवाई में आग लगाने की घटनाओं को रोकने किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। सहायक संचालक कृषि ने बताया कि जिले में नरवाई या पराली के उचित प्रबंधन हेतु प्रचार रथ के माध्यम से किसानों को समझाईश दी जा रही है। जिले में सुपरसीडर और हेपीसीडर से बुवाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि किसान भाईयों और समाजसेवियों से सम्पर्क कर गौशालाओं में भूसा उपलब्ध कराएं।
अवैध रेत उत्खनन होने पर खनिज अधिकारी को फटकारबैठक में खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन की बात करते हुए कहा कि जिले में रेत खदानों से लगातार बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे शासन को रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी खनिज अमले द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जनता को रेत सही कीमत पर मिलना चाहिए, लेकिन रेत खदानों के समीप रहने वाले ग्रामीणों को ही ऊंची कीमत पर रेत लेना पड़ रहा है। प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने जिले में अवैध रेत उत्खनन होने पर खनिज अधिकारी श्री सुमित गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी से कहा कि कल से ही कार्रवाई का प्रभाव दिखना चाहिए नहीं तो स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सीएम राइज स्कूल भवनों का समयावधि में निर्माण पूर्ण कराएं बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने निःशुल्क साईकिल वितरण योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, सीएम राइज स्कूलों तथा परीक्षा संचालन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो। इसी प्रकार निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवनों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयावधि में निर्माण कार्य पूरा कराएं। उन्होंने निर्माण एजेंसी मप्र भवन विकास निगम के अधिकारी से निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने निर्धारित मापदण्ड और प्रकिया की जानकारी लेते हुए जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह भी निर्माण कार्यो की सतत् मॉनीटरिंग करें और कहीं भी कमी या शिकायत होने पर अवगत कराएं। प्रभारी मंत्री ने हितग्राही विद्यार्थियों को स्कूली वितरण तथा लैपटॉप वितरण की भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 126 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदाय हेतु तथा 1407 विद्यार्थियों को लेपटॉप हेतु राशि वितरण की गई है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ स्कूलों का उदाहरण देते हुए स्कूल की छुट्टी के दौरान सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना होने की संभावनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराने पर प्रभारी मंत्री ने एसपी तथा संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
छात्रावासों का व्यवस्थित संचालन करें, छात्रवृत्ति से पात्र विद्यार्थी वंचित ना रहेअनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने छात्रवृत्ति योजनाओं में विद्यार्थियों को राशि भुगतान, छात्रावासों के संचालन, सुरक्षा तथा समुचित व्यवस्थाओं आदि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि छात्रावासों का व्यवस्थित संचालन हो। तीन वर्ष से एक ही जगह नियुक्त अधीक्षकों का स्थानांतरण किया जाए। बैठक में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विगत पांच वर्ष से दो छात्रावास भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद भी रिक्त है। जिला संयोजक ने बताया कि छात्रावासों हेतु स्टॉफ की नियुक्ति नहीं होने तथा स्वीकृति नहीं मिलने के कारण छात्रावास शुरू नहीं हो पाए हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कर आगामी सत्र में छात्रावास प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में सुरक्षा, स्वच्छता तथा शैक्षणिक परिवेश हेतु जरूरी सभी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में धरती आबा अभियान, पीएम जनमन योजना आदि के तहत किए गए कार्यो के बारे में भी जानकारी दी गई।
अवैध कॉलोनाईजरों पर करें सख्त कार्रवाईनगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं, सेवाएं मिले। अवैध कॉलोनियां ना पनपे और जो पहले से हैं, उनके कॉलोनाईजर पर सख्त कार्रवाई की जाए। नागरिकों की समस्याओं का समयावधि में निराकरण हो तथा कर वसूली में तेजी लाएं। प्रभारी मंत्री ने पेजयल की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पानी व्यर्थ ना बहे, नलों में टोटियां अनिवार्य रूप से लगी हों। खुला पानी बहने पर पहले समझाईश दें तथा सुधार ना होने पर जुर्माना लगाएं। जनप्रतिनिधियों द्वारा निकायों में अतिक्रमण की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर प्रभारी मंत्री ने पीओ डूडा तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने अभियान चलाकर बिना भेदभाव के कार्रवाई की जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के बारे में जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों पर एफआईआर के साथ रिकवरी कराएंपीएचई विभाग तथा जल निगम की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने जिले में संचालित एकल तथा समूह नलजल परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में हर घर में नल से जल पहुंचाना है। पानी व्यर्थ ना बहे, इसके लिए नागरिकों को जागरूक करें। साथ ही पाईपलाइन में टूट-फूट होने पर तुरंत मरम्मत कराएं। गांव में प्रत्येक नल में टोटी अवश्य लगवाएं। पीएचई और जल निगम के अधिकारी धरातल पर काम करें, समय से रखरखाव हो! पेयजल संकट की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराएं। जिन ठेकेदारों द्वारा काम नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। काम छोड़कर भागने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर कराएं तथा रिकवरी भी कराएं। दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।
मत्स्य पालन समितियों की जांच कर अपात्रों को बाहर करने के निर्देशमत्स्य पालन विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने जिले में जलाशयों, तालाबों की संख्या, उनके मत्स्य पालन की स्थिति, समितियों की संख्या आदि जानकारी लेते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए कि मत्स्य पालन समितियों की जांच कराएं। अपात्रों को समिति से बाहर करें तथा पात्र लोगों को शामिल करें। प्रभारी मंत्री ने मत्स्य पालन अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। योजनाओं के लक्ष्य समय पर पूर्ण हो। फर्जी समितियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे कि उनपर कार्रवाई की हो। उन्होंने फिश पार्लर के लक्ष्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पंवार को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि अभी 17 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का वर्ष 2024-25 का सर्वे किया जा रहा है। अभी तक गॉवों में 67427 सर्वे हो गए हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे कार्य पूरी पारदर्शिता से किया जाए। कोई भी पात्र परिवार छूटे नहीं। यदि सर्वेयर पात्र परिवार को सर्वे से छोड़ता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसके अलावा भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। चिन्हांकित हितग्राहियों के नाम ग्राम पंचायत में अंकित कराएं। प्रभारी मंत्री ने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यो तथा भुगतान की स्थिति, आजीविका मिशन के तहत महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा की जा रहीं गतिविधियों, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण तथा संचालन आदि की भी समीक्षा की। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के नियमित और व्यवस्थित संचालन के निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र नियमित खुले तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, टीकाकरण, पोषण आहार वितरण आदि की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। विद्युत वितरण कम्पनी की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिकों को सतत् आपूर्ति हो। खराब ट्रांसफरों को शीघ्र सुधरवाया जाए। प्रभारी मंत्री ने बिजली बिल वसूली की जानकारी लेते हुए कहा कि बिजली बिल की वसूली बेहद जरूरी है। इसमें जनप्रतिनिधि भी सहयोग करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पताल, स्कूल या ऐसे अन्य भवनों के ऊपर विद्युत लाईन होने पर उसे स्थानांतरित किया जाए। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जल संसाधन सहित अन्य विभागों की योजनाओं तथा गतिविधियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, डिप्टी कलेक्टर तथा अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।