
नसीमखान
रायसेन,
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन एवं गरिमामयी उपस्थिति में आगामी दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से 07 मार्च को जिला न्यायालय परिसर रायसेन से प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्री अनिल कुमार सोहाने प्रातः 10ः30 बजे जिला न्यायालय रायसेन के सभागृह में किया जावेगा।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा आमजन से अपील करते हुए कहा गया कि आगामी 08 मार्च 2025 को जिला न्यायालय रायसेन सहित जिले के समस्त तहसील न्यायालयों में भी वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, श्रम, भू-अर्जन, नगर पालिका निगम, प्रीलिटिगेषन प्रकरण इत्यादि के प्रकरण निराकरण हेतु रखे जायेगें। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 25 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें से 09 खंडपीठ जिला न्यायालय रायसेन एवं षेष 16 खंडपीठे तहसील न्यायालयों हेतु गठित की गयी है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पत्ति कर, जलकर एवं विद्युत संबंधी प्रकरणों के निराकरण में शासन की गाईडलाईन के अनुसार पक्षकारों को अधिभार में छूट भी प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश सहित विशेष न्यायाधीश श्री अरविन्द रघुवंशी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अरविन्द जैन, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार इटावदिया, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सचिन जैन, चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री सुनील कुमार शौक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय कमार यादु, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सौम्या साहू अस्थाना, सुश्री दीपिका यादव, सुश्री रेणुका बारिया, श्री संचित अस्थाना, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विनयकांत चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।