
विदिशा / ग्यारसपुर/ आसिफ खान
थाना ग्यारसपुर में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई थाना प्रभारी सीमा राय ने सभी ग्रामीणों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की बैठक में समाजसेवी ओर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
दरअसल वर्तमान में रमजान का पावन महीना चल रहा है बही आगामी 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को होली ओर 19 मार्च को रंगपंचमी मनाई जाएगी इन त्योहारों के दौरान सभी को सौहार्द बनाए रखने की समझाइश थाना प्रभारी ने बैठक में दी बही बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष समाजसेवी गजेंद्र सिंह रघुवंशी प्रताप सिंह रघुवंशी दीपक रघुवंशी जनपद सदस्य पंचायत सचिव एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे *लोगों ने गांव में साफ सफाई की मांग उठाई जगह जगह गंदगी कचरे के ढेर ओर मंदिर मस्जिद के आने जाने वाले रास्तों के गंदे नालों की समस्या पर चर्चा हुई*