
नसीमखान
रायसेन,
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 अंतर्गत बालिका की 18 वर्ष एवं बालक की 21 वर्ष से कम उम्र में विवाह नहीं किए जाने हेतु जागरूकता, निरोगी काया अभियान अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच पर जागरूकता, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम में छूटे हुए लक्षित/पात्र परिवारों का स्व-सहायता समूहों में शीघ्र समावेश, ग्रामों में स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्राकृतिक एवं जैविक खेती जोड़ने सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियां, योजनाओं तथा गांव के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।
इसी क्रम में सांची विकासखण्ड के धनियाखेड़ी ग्राम में भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती मंजू ठाकुर एवं स्टॉफ द्वारा महिलाओं के अधिकार, महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता और परामर्श की जानकारी दी गई। बच्चों की सहायता हेतु संचालित 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी गईं और बाल विवाह की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया गया।