
कुरदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
इन दिनों छत्तीसगढ़ में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण का कार्य ग्राम पंचायतों में चल रहा है ।जिसमें सर्वेक्षण के लिए शिक्षकों को लगाया गया है ।
दिनांक 24.04.2023 को जिला जांजगीर चांपा के ग्राम पंचायत कुरदा में शिक्षक सुधेश्वर सिंह मरकाम द्वारा आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा था । तभी कुरदा निवासी पति पत्नी मिलकर शिक्षक से मारपीट करने लगे ।जिससे शिक्षक के सिर में चोटे आई।
वहां उपस्थित लोगों ने मारपीट कर रहे लोगों से शिक्षक को बचाया ।और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां उसका ईलाज चल रहा है ।
शिक्षक ने आरोपियों के खिलाफ चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज किया है ।वहीं महिला ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज किया है । पुलिस द्वारा दोनों पक्ष का रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।