
देवरघटा जैजैपुर विधानसभा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में सियासी राजनीति गरमा गरमा रही है ।राजनीतिक पार्टियां अपने अपने पार्टी को संगठित करने में जुटी हुई हैं ।
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव लगभग 7 महीने शेष है ।सभी राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर पार्टी को संगठित कर मजबूत करने में जुटी हुई हैं ।छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए आम जनता से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं ।दिनांक 24.04.2023 को कांग्रेस कार्यकर्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू सक्ती जिला के नेतृत्व में जैजैपुर विधानसभा के ग्राम देवरघटा में बडे जोर शोर से आम जनता से जनसंपर्क किए।और आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की कार्य की योजना की जानकारी दी।और आम जनता से अपील की कि छत्तीसगढ़ सहित जैजैपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें ।
सक्ती जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू ने अपने युवा कांग्रेस साथियों से अपील की कि कांग्रेस ने धरातल में जो काम किया है उसे आम जनता तक पहुंचाने का काम करें ।और आने वाले विधानसभा चुनाव में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक बनाकर विधानसभा भेजे।
इस जनसंपर्क अभियान में कृष्णा साहू, सूरज बंजारे, गैस कुमार, योगेन्द्र मनहर, नेतराम साहू, आशीष और बडी संख्या में युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे ।