
बिर्रा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
होली के पर्व में हुडंगियो पर कडी नजर रखने के लिए बिर्रा थाने में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ ।डिप्टी कलेक्टर विक्रान्त आंचल, थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास ,जमींदार लाल रेवतीरमण सिह की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ ।डिप्टी कलेक्टर विक्रान्त आंचल ने लोगों से अपील किया कि होली का पर्व शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए।किसी की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं पेडो की अवैध कटाई करने पर कार्रवाई की जाएगी ।थाना प्रभारी अविनाश श्री वास ने होली का पर्व शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की ।जमींदार लाल रेवती रमण सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।
इस मौके पर जी पी खाखा,एस आई रोहित भारद्वाज, एकादशिया साहू, तिलक बंजारे, चित्रभानु पाण्डेय, कमलेश कश्यप, संतोष कश्यप, किशन कश्यप, पुलिस आरक्षक राजेश कौशिक, चंद्रहास,भूपेन्द्र कंवर, रोहित चंद्रा, बलराम सिंह, बहरताराम, कृष्णा साहू, दीपक जायसवाल, भीम कश्यप समेत पुलिस स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित थे ।