
बिर्रा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन हो रहा है ।शुक्रवार को शाम छत्तीसगढ़ के कुछ जिलोंमें तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।जिससे किसानों के फसलों को भारी नुकसान की आशंका है ।
जांजगीर चांपा जिले की ग्राम बिर्रा, बसंतपुर, देवरहसहित क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार शाम गरज के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे।जिसकी वजह से क्षेत्र के कई गांवों में घंटों बिजली गुल रही ।
अचानक मौसम के करवट बदलनेऔर तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के फसलों को भारी नुकसान की आशंका है ।यह ईलाका नदी किनारे होने के कारण तरबूज, ककडी-खीरे की भी फसलें लगी हुई है ।किसान लोग बाडी में सब्जी की खेती भी किए हुए है ।इन सभी फसलों को बारिश एवं ओले गिरने के कारण भारी नुकसान होने की आशंकाहै।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अभी एक,दो दिन कुछ स्थानों पर गरज के साथ छीटें पडने की संभावनाएं हैं ।