
मालखरौदा जिला सक्ती
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील व जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भडोरा में दिनांक 8 अप्रैल 2023 को करीब 3.15 बजे मासूम बच्चे हिमान्शु लहरे पिता महेश लहरे को पिछले दिनों अवैध रेत खनन माफियाओ ने दुर्घटना कर जान ले लिया ।फिर भी इन रेत खनन करने वालों को चैन नहीं मिल रहा है ।यह लोग फिर किसी की जान लेंगे ।ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मासूम हिमान्शु के दुर्घटना को मुश्किल से 10 दिन हुए हैं कि पुनः उसी सडक पर तेज गति से ट्रेक्टर दौडाकर रेत निकाल रहे हैं ।जिसमें छोटे रबेली, बडे रबेली, बेलादुला, मालखरौदा, सहित जैजैपुर क्षेत्र एवं मालखरौदा क्षेत्र के अनेक ग्रामों के ट्रेक्टर यहां अवैध खनन करते हैं ।इसी रेत खनन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए मालखरौदा थाना प्रभारी को सूचित कर यह जानकारी दी गई कि भडोरा बोराई नदी पर हो रहे अवैध रेत खनन माफिया के द्वारा पुनः रेत अवैध तरीके से निकाला जा रहा है ।जिसकी त्वरित कार्यवाही करते हुए मालखरौदा थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में 112 की टीम भडोरा बोराई नदी पर छापामार कार्रवाई की ।जिसमें तीन ट्रेक्टर को बोराई नदी में रेत खनन करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया ।बाकी 5से 6 ट्रेक्टर मौके से फरार हो गए ।वे पुलिस को देखते ही जान छुडाकर इस तरह भागने लगे जैसे लोमड़ी भागता है ।क्योंकि चोरी करने वाला चोर का कितना बड़ा दिल होगा समझ सकते हैं ।यह अवैध रेत खनन करने और करवाने वाले ग्राम भडोरा के ही ग्रामीण लडके है ।जो कि बोराई नदी के रेत को अपनी बपौती संपत्ति समझ लिए है ।क्षेत्र के ट्रेक्टरो को बुला बुलाकर जबरदस्ती रेत खनन करवाते हैं ।और अपनी जेबे भरती है ।यह अवैध रेत खनन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नेता, सामाजिक कार्यकर्ता सब को मालूम है ।मगर आज तक किसी नेता ने और न किसी सामाजिक कार्यकर्ता ने इसे रोक लगाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया और न ही कोई उचित कार्रवाई करने के लिए शिकायत किए।यह सभी ट्रेक्टर जो बोराई नदी में रेत खनन करने आते हैं जो लोग रेत भरते है वह सभी हिमान्शु लहरे के हत्यारे हैं ।
यदि यह रेत खनन नही हो रहा होता तो आज एक मासूम बच्चे का जान नही गया होता ।हिमान्शु लहरे का मौत का का कारण यह सभी ट्रेक्टर चालक और रेत भरने वालों की वजह से है।एक मासूम बच्चे का जान लेकर भी इन अवैध रेत खनन करने वालों के पेट नही भर रहे हैं ।इनके निर्दयी हृदय को चैन नहीं मिल रहा है ।यह लोग पुनः रेत खनन चालू कर दिए हैं ।लगता है फिर किसी की जान लेंगे ।इसी को ध्यान में रखते हुए पत्रकार लहरे ने पुलिस थाने को सूचित कर अवैध रेत खनन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए छापामार कार्रवाई करवाया जा रहा है ।जिसमें तीन ट्रेक्टर पुलिस ने पकड़े है ।जिसे मालखरौदा थाने ले जाकर उचित कार्रवाई की जा रही है ।अब आगे कोई भी ट्रेक्टर जो रेत खनन करते पाया जाता है उसे पकडवाया जायेगा और उस ट्रेक्टर को भरने वालों का नाम सहित थाने को सूचित कर सभी अवैध रेत खनन करवाने वालों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा ।
इस अवैध रेत खनन माफियाओ पर ग्राम पंचायत कोई रोक नहीं लगाता न ही कोई रोक लगाया जा रहा है ।आगे उन सभी रेत भरने वाले ग्रामीण लडको के नाम भी उजागर किये जाएंगे ।