
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
वरिष्ठ शिक्षक व स्कूल निर्माण कर्ताओं का सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम मेजिक शो का हुआ आयोजन
संस्कार सेंट्रल स्कूल, अंचल में अपने भव्य अधोसंरचना के साथ संस्कारित शिक्षा का केंद्र बनेगा… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
संस्कार सेंट्रल स्कूल अंचल में अपने भव्य अधोसंरचना के साथ संस्कारित शिक्षा का केंद्र बनेगा, यह बात अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल (अधिवक्ता) ने कहते हुए संचालक कांशीराम चंद्रा को नव निर्मित भवन के उद्घाटन पर बधाई देते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह जानकारी देते हुए संस्कार ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष कांशी चंद्रा ने बताया कि आज प्रातः पद्मश्री द्वय डा चिन्मय पांड्या व अजय मंडावी के करकमलों से विशिष्ट अतिथि केशव चंद्रा विधायक, गगन जयपुरिया, टेकचंद चंद्रा, बलराम चंद्रा, सत्यनारायण चंद्रा, फिरत कपूर, सोनसाय देवांगन, सोहन लाल नापित प्राचार्य,रामशरण वैष्णव के गरिमामय उपस्थिति में संस्कार केंद्रीय विद्यालय औपचारिक उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह के पलों में अभ्यागतों के द्वारा वृक्षारोपण, वरिष्ठ गुरुजनों व विद्यालय भवन निर्माणकर्ताओं के सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् मनोरंजन तथा अध्यात्म से सराबोर मेजिक शो का आयोजन किया गया था। ज्ञात हो कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील संस्कार स्कूल एक जाना पहचाना नाम है और संस्कार ग्रुप ऑफ एजुकेशन के द्वारा आज संस्कार सेंट्रल स्कूल के रूप में सी बी एस ई पाठ्यक्रम की आधार शिला रखी गई जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह नजर आ रहा था।