
रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए बाबा हरदेव सिंह के इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा गुरुबचन सिंह के बलिदान दिवस पर प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल का दिन मानव एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है।इसी उपलक्ष्य में रविवार को मिशन के सदस्यों द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान करने ना केवल पुरुष बल्कि महिलाओं की संख्या भी अधिक रही।
मानव एकता के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले संत निरंकारी मिशन द्वारा पूरे विश्व में बाबा गुरबचन सिंह जी के बलिदान(शहादत) को सम्मान देने प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल का दिन मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।जिसके तहत रविवार को सिंधु भवन में रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर सुबह 10:30 बजे से 3 बजे तक चला जिसमें तकरीबन 100 लोगों ने रक्तदान करने आवेदन भरे जिनमें से 80 लोगों ने रक्तदान किया।इस शिविर की खास बात ये रही की रक्तदान करने में महिलाओं की संख्या पुरुषों के बराबर रही।इसके अलावा मिशन से जुड़ी आध्यात्मिक किताबों के प्रकाशन के साथ ही लंगर की भी व्यवस्था रखी गई थी।