
भरतपुर..घटना के विषय में शशीकांन्त दुवे तहसीलदार
ने बताया कि पेड़ काटे जाने की घटना ग्राम चाटी की है। जो हरे वृक्ष काटे गए है उनमें आम के नव नग फल दार पेड़ है। इन्हे बीते कल काट कर नष्ट कर दिया गया है। जिस भूमि से पेड़ों की कटाई हुई है उसका खसरा नं.422 प.ह.न.10 है।

काटे गए हरे भरे आम के पेड़ को ग्राम के सरपंच एव पटेल कोटवार को मौके पर बुलाया गया इन तीनो में से कोई उपस्थित नही होने की वजह मनीष कुमार पिता विजय सिंह को ही कटे हुए ब्रक्ष की यथा स्थित बता कर कि आज जैसा है वैसे ही स्थित मे जब सासन चाहे वैसी स्थित में होना चाहिए इस शर्त पर सुपुर्द नामा बना कर सभी पंचो के हास्ताक्षरित पेज पर मनीष कुमार के भी हास्ताक्षर लेकर पंचो के सामने कटे हुए वृक्ष की लकडी़ को सुपुर्द किया गया है।
