
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
ब्रम्हाकुमारिज द्वारा नृत्य नाटिका के साथ नशा मुक्ति को लेकर दिया संदेश
जादूगर सम्राट हैरी के साथ हिंदुस्तान के सबसे छोटे जादूगर जतिन के करतबों का विशाल जनसमूह ने देर रात तक लिया आनंद ।
गौरव पथ पर जादूगर हैरी ने सैकड़ों लोगों के सामने दातों से बस को खींचते हुए दिखाया राजयोग की ताकत ।
परमपिता परमात्मा का की परम प्रिय संतानें ब्रम्हाकुमारीज बहनों के द्वारा राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से आम लोगों के जीवन में सुख समृद्धि एवं शांति लाने का निरंतर प्रयास जारी है, यह बात जादूगर सम्राट हैरी ने आज ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित अध्यात्मिक, परिवारिक व हास्य मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम जतिन द मैजिक शो में अपना करतब दिखाते हुए कहा जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर के विशाल मैदान में आयोजित मैजिक शो में जादूगर सम्राट हैरी के साथ ही देश का सबसे छोटा जादूगर जतिन ने आज एक से एक चमत्कारिक हास्य से भरपूर मनोरंजन के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसे मैदान में उपस्थित हजारों लोगों ने दिल से सराहा तथा इस आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारीज का हृदय से स्वागत किया ।
मेजिक शो का शुभारंभ तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह, एसडीओ पुलिस तस्लीम आरिफ, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष भाई शिव अग्रवाल एवम् बी के तुलसी दीदी के कर कमलों से दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिसमें नगर के पत्रकार तपेश शर्मा, महेंद्र बरेठ, अजय अग्रवाल, सुमित शर्मा,निरंजन यादव, बजरंग अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल के साथ संस्था के भाई विमल, राजेश प्रेम शंकर, सोनू, राजा, नरेश आदि ने भी दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन के सफलता की मंगल कामना किया। पश्चात नन्हा जादूगर जतिन ने मोती के माला को 64 टुकड़े कर उसे हवा में उछालते हुए नए माला में तब्दील कर दिया जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। साथ ही देर रात तक जादूगर हैरी और जतिन ने मिलकर सैकड़ों चमत्कारी आयटम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर हैरी के द्वारा गौरव पथ पर बस को अपने दांतों से खींच कर हैरत अंगेज प्रदर्शन कर दिया जिसे देखने देर रात सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोगों का हुजूम लगा हुआ था।
ब्रम्हाकुमारिज बहनों नशा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नाटक के माध्यम से जादू के मंच से नशा को समाज के लिए घातक बताते हुए नशा से दूर रहने का आग्रह किया तो वहीं रचना बहन ने ध्यान योग के रहस्य को बताते हुए राजयोग मेडिटेशन को सुख समृद्धि एवम् समृद्धि का मार्ग बताया तो वहीं बच्चों ने नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया ।
उल्लेखनीय है कि नगर में प्रथम बार अध्यात्मिक, परिवारिक मनोरंजन के साथ हास्य से भरपूर मैजिक शो के सफल आयोजन को लेकर शामिल लोगों ने ब्रम्हाकुमारिज के प्रति रहे दिल से साधुवाद प्रगट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मधु बहन ने किया तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने बी के बहन शकुन्तला, कांति, दिव्या, रचना आदि के साथ ब्रम्हाकुमार भाइयों ने जय दिनों अनवरत प्रयास किया जिससे आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।