
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान संवाददाता छग,
भगोड़ा आरोपी कमल चंद्रा के ऊपर ₹5000 इनाम एसपी के द्वारा घोषित किए जाने के बावजूद, कमल चंद्रा का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रह। सार्वजनिक स्थलों ,बस स्टैंड मार्केट, कई जगहों पर फोटो चस्पा करने के बावजूद कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा ।
कमल चंद्रा का 18, 4, 2023 को हाई कोर्ट में जमानत खारिज हो जाने के बावजूद कमल चंद्र का कहीं दूर-दूर तक पता करने के बावजूद पुलिस प्रशासन भी हैरान और परेशान है,।
चौहान समाज कमल चंद्रा के गिरफ्तारी को लेकर अपमान की बदला लेने के लिए एकजुट हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह चौहान का मालिनी गांव के पास
दिनांक 31,3, 2023 को एक्सीडेंट हो गया था जिसका इलाज कोरबा कृष्णा हॉस्पिटल मैं चल रहा था, कुछ दिनों के बाद एंबुलेंस द्वारा 17, 4 20023
कमल चंद्रा के भतीजे कुमार सिंह चंद्रा निवासी मलनी, ने अमर सिंह चौहान ग्राम पंचायत सलनी सरपंच के घर में 3 दिन के बाद रात 8:00 बजे शराब पीकर मेरे घर में घुसकर गाली गलौज कर धमकाने लगा ।
की मेरे चाचा कमल चंद्रा के हालत के जिम्मेदार तुम हो तुम्हीं ने अपने घर में मीटिंग कर मेरे चाचा कमल चंद्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

तुम्हें बहुत पछताना पड़ेगा ,मैं तुम्हें देख लूंगा, इसीलिए तुम्हारा दुर्घटना हुआ है।
तुम्हारे समाज के लोगों ने 5000 जो इनाम रखा है, उसे बढ़ा कर ₹1500000 भी रखोगे तो भी कमल चंद्र को पकड़ नहीं पाओगे कह कर गाली गलौज करने लगा।
मल्हनी निवासी सरपंच नेज्ञ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुमार सिंह चंद्रा के द्वारा मुझे और मेरे परिवार को डराया धमकाया जा रहा है ।
जिससे मेरे परिवार डरे सहमे हैं हमें पुलिस मुझे और मेरे परिवार को कमल चंद्रा एवं उसके परिवार से सुरक्षा किया जाए एवं उचित कार्यवाही की जाए चौहान,गाडां समाज ने समाज के अपमान को लेकर उग्र आंदोलन की मुहिम में जुट गई है चौहान गाड़ा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार साय चौहान उपाध्यक्ष बिंदी चौहान, कल्याण समिति के सोहन चौहान, वरिष्ठ गणपत चौहान, सुख सागर चौहान, लक्ष्मीनाग, मेहंदी चौहान, मुन्ना चौहान, लक्ष्मीनारायण वाद्य, सभी समाज के पदाधिकारी एकजुट होने लगे और उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार कर मुहिम को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गए हैं विदित हो कि आरोपी कमल चंद्रा ने चौहान समाज को नीच गढ़वा चमरा जग में भंग कर दिया कह कर छुआछूत की भावना से अपमानित किया था जो अभी तक फरार है और अब उनके भतीजे कुमार सिंह चंद्रा के द्वारा मालनी,गांव के ही सरपंच अमर सिंह चौहान के घर घुसकर गाली गलौज कर धमकी दिया है, देखते हैं शासन-प्रशासन अब क्या कार्यवाही करता है।