
दीपक शोभवानी – की रिपोर्ट
डिस्ट्रिक्ट अरबन सोसायटी ने किन प्रावधानों के तहत् किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में बने डाक्टर्स रेसिडेंशियल अपार्टमेंट के नीचे पार्किंग की जगह पर दवा दुकान खोलने की ना केवल अनुमति दी गई बल्कि संबंधित दवा कारोबारी को प्राईम लोकेशन की जगह मिट्टी के मोल दे दी गई।
जबकि अस्पताल परिसर में रेड क्रॉस समिति की दवा दुकान वर्षों से संचालित हो रही है और जिला चिकित्सालय द्वारा हर क़िस्म की जेनेरिक दवाएं मुफ़्त में दी जा रही हैं।
एक जानकारी के मुताबिक़ डिस्ट्रिक्ट अरबन सोसायटी द्वारा संबंधित दवा कारोबारी पर मेहरबानी बरसाते हुए जितनी जगह दी गई थी, उससे कहीं ज़्यादा एरिया में दुकान का निर्माण करवाया जा रहा है, वहीं दवा कारोबारी ने अस्पताल की रेलिंग वाली बाउण्ड्री को तोड़ दिया गया है साथ ही सामने बने निगम के गमले वाले गार्डन के आधे हिस्से में मलमा डालकर अतिक्रमण भी कर लिया है।
जिला प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, सीएमएचओ कार्यालय और निगम प्रशासन द्वारा इतनी बड़ी मनमानी को आख़िर नज़र अंदाज़ क्यों और किसके दबाव में किया जा रहा है?