
नसीमखान
विद्धुत वितरण कंपनी के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांची सहित क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण बिजली बंद रहेगी ।जानकारी के अनुसार आज रविवार को 33 केवी आमखेड़ा फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा ।इस मेंटेनेंस के चलते बिजली प्रातः11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सांची गुलगांव चौराहा बिलोरी नोनाखेडी आमखेड़ा काछीकानाखेडा सहित आसपास क्षेत्र में पूरी तरह बंद रहेगी ।जानकारी देते हुए कंपनी के सहायक यंत्री मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि विद्धुत उपभोक्ता अपने बिजली सम्बंधित कार्य बिजली रहते पूरे कर ले जिससे असुविधा न हो ।