
नसीमखान
रायसेन,
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक से मार्च माह की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लाडली बहना योजना अंतर्गत रायसेन जिले की 2,47,895 हितग्राही लाड़ली बहनों के खाते में कुल 30.28 करोड़ रू की राशि अंतरित कि गई। इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का रायसेन स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा हितग्राही लाड़ली बहनों द्वारा लाइव प्रसारण देखा वा सुना गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहन हितग्राहियों के बैंक खातों में भी सिंगल क्लिक से सहायता अनुदान राशि अंतरित की गई।